अस्थायी है आर्थिक मंदी, अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत : जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक मंदी काे एक अस्थायी चरण बताते हुए रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की नींव बहुत मजबूत है

Update: 2019-09-09 00:05 GMT

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आर्थिक मंदी काे एक अस्थायी चरण बताते हुए रविवार को कहा कि देश की अर्थव्यवस्था की नींव बहुत मजबूत है और इस बात का भरोसा है कि निवेश बढ़ेगा और घरेलू मांग में बहुत हद तक बढ़ोतरी होगी।

श्री जावड़ेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इन 100 दिनों में राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं।

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 और 35-ए को समाप्त करना सरकार के प्रमुख फैसलों में से एक है जिससे पूरे राज्य में भारतीय संविधान के सभी प्रावधानों को लागू करने का मार्ग प्रशस्त हो गया।”

श्री जावड़ेकर ने कहा कि यूए(पी)ए विधेयक में संशोधन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय, 100 लाख करोड़ रुपये से अधिक की अवसरंचनात्मक परियोजनाओं को अंतिम रूप देने जैसे सरकार की तरफ से लिये गये कुछ निर्णय साहसिक और निर्णायक हैं।

Full View

Tags:    

Similar News