ईसीबी ने याद दिलाया, राशिद की गेंदों पर फंसे थे कोहली, राहुल
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दो वीडियो पोस्ट कर याद दिलाया है कि उसके लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल को अपनी गेंदों से परेशान किया;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-09 19:39 GMT
लंदन । इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दो वीडियो पोस्ट कर याद दिलाया है कि उसके लेग स्पिनर आदिल राशिद ने कैसे भारतीय कप्तान विराट कोहली और लोकेश राहुल को अपनी गेंदों से परेशान किया था। ईसीबी ने 2018 की सीरीज का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें राशिद ने कोहली के डंडे उड़ा दिए थे और कोहली से पूछा है कि क्या ये उनके जीवन की सबसे अच्छी गेंद थी।
ईसीबी ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, "आपको जीवन की सबसे अच्छी गेंद विराट कोहली।"
ईसीबी यहीं नहीं रुका। उसने इसी दौरे का एक और वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें राहुल हैं। इस वीडियो में राशिद को राहुल का विकेट लेते हुए दिखाया गया, वह भी तब जब वह 149 रनों पर खेल रहे थे।
ईसीबी ने इस वीडियो के साथ लिखा, "इंग्लैंड की शर्ट में राशिद का पसंदीदा विकेट।"