राजस्थान के कुछ जिलों में भूकंप के झटके
राजस्थान में सिरोही, जालौर और कुछ अन्य स्थानों पर आज रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-06 01:28 GMT
जयपुर। राजस्थान में सिरोही, जालौर और कुछ अन्य स्थानों पर आज रात भूकम्प के झटके महसूस किए गए।
सिरोही संवाददाता के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे अचानक घरों के दरवाजे और खिड़कियां खड़कने लगीं। इस पर लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आये। हालांकि अब तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। सिरोही के अलावा जालौर और आसपास के इलाकों में भी भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इससे घबराहट से लोग घरों से बाहर निकल आये। भूकम्प का असर कुछ सेंकंडों तक ही रहा। फिलहाल कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।