पोलिनेशिया महाद्वीप के ईस्टर्न द्वीप में भूकंप के झटके
आस्ट्रेलिया के पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित छोटे द्वीपों का समूह पोलिनेशिया महाद्वीप के ईस्टर्न द्वीप में रविवार को भूकंप के मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-12 02:28 GMT
न्यूयॉर्क। आस्ट्रेलिया के पूर्व में प्रशांत महासागर में स्थित छोटे द्वीपों का समूह पोलिनेशिया महाद्वीप के ईस्टर्न द्वीप में रविवार को भूकंप के मध्यम स्तर के भूकंप के झटके महसूस किये गए।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 आंकी गई तथा भूकंप का केंद्र 28.6279 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 112.1903 डिग्री पश्चिम देशांतर में जमीन की सतह से दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भूकंप से जानमाल या अन्य किसी नुकसान की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।