न्यू कैलेडोनिया में भूकंप के झटके महसूस किये गये
दक्षिणी प्रशांत महासागर के न्यू कैलेडोनिया में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-19 17:38 GMT
वाशिंगटन। दक्षिणी प्रशांत महासागर के न्यू कैलेडोनिया में भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी है।
अमेरिका भूगर्भीय सर्वे ने आज बताया कि स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 25 मिनट (भारतीय समय सुबह 09.25 बजे) पर भूकंप के झटके महसूस किये गये।
शुरुआती रिपोर्ट में इसकी तीव्रता 6.6 मापी गयी थी। इसका केंद्र जमीन से 13 किलोमीटर की गहरायी में था। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने एक बयान जारी करके बताया कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है तथा जानमाल के नुकसान की फिलहाल सूचना नहीं है।