हिमाचल के किन्नौर में भूकंप के हलके झटके

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में आज अपराहन भूकम्प के हलके झटके महसूस किये गये। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई

Update: 2018-09-15 14:33 GMT

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में आज अपराहन भूकम्प के हलके झटके महसूस किये गये। भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 दर्ज की गई। 

मौसम विभाग के प्रभारी मनमोहन सिंह ने भूकम्प की पुष्टि इसकी तीव्रता की जानकारी देते हुये बताया कि इसका केंद्र में 31.8 डिग्री अक्षांश उत्तर और 78.5 डिग्री देशांतर पूर्व में के किन्नौर की पहाड़ियों की दस किलोमीटर की गहराई में था। 

उल्लेखनीय है कि भारत-तिब्बत सीमा पर पर्वतीय श्रंखला से घिरा किन्नौर जिला उच्च भूकम्प सम्भावित क्षेत्रों में आता है जहां सतलुज नदी पर नाथपा झाकड़ी और वांगतु जैसी अनेक पनविद्युत परियोजनाएं स्थित हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News