इंडोनेशिया में भूकंप के झटके,  तीन लोगों की मौत

इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीपों में आज  जोरदार भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हाे गई;

Update: 2018-10-11 12:50 GMT

जर्काता।  इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीपों में आज जोरदार भूकंप में कम से कम तीन लोगों की मौत हाे गई । भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 आंकी गयी है।

राष्ट्रीय अापदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने न्यूएशिया चैनल को बताया कि पूर्वी जावा के सुमेनेप जिले में कई इमारतें भूकंप के झटकों से ढह गई और इनमें काफी लोगाें के दबे होने की आशंका है।

उन्होंने बताया ‘भूकंप के समय लोग घरों में सो रहे थे और इस कारण उन्हें बाहर निकलने का समय नहीं मिल पाया।” 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केन्द्र बाली समुद्र से लगभग 40 किलोमीटर पूर्व जावा द्वीप में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था और बाली के होलीडे द्वीप के डेनपासार में भी इसे महूसस किया गया। 

अमेरिकी भूर्गीय सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार भूकंप जमीन। गहराई कम होने के कारण अधिक नुकसान हो सकता है।

इससे दो घंटे पहले पापुआ न्यू गुनी में 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये । इसे देखते हुए अधिकारियों ने दो घंटे पहले जारी सुनामी चेतावनी रद्द कर दी है।

Full View


 

Tags:    

Similar News