यूनान की राजधानी एथेंस में भूकंप के झटके
यूनान की राजधानी एथेंस में कल देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-02 10:23 GMT
एथेंस। यूनान की राजधानी एथेंस में कल देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गये। प्रशासन के अनुसार भूकंप से किसी तरह के गंभीर क्षति या जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
यूनान के भूगर्भ संस्थान के अनुसार एथेंस शहर से 29 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 9.4 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने रायटर को बताया कि भूकंप के झटके मध्य एथेंस और उपनगरीय क्षेत्रों में महसूस किये गये।