पापुआ न्यू गिनी में 6.4 की तीव्रता का भूकंप
प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में आज 6़ 4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-27 00:37 GMT
पापुआ न्यू गिनी भूकंप
माऊंट हागेन। प्रशांत महासागर में स्थित देश पापुआ न्यू गिनी में आज 6़ 4 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण संस्थान ने यह जानकारी दी है संस्थान ने बताया कि भूकंप का केन्द्र माऊंट हागेन शहर से 142 किलाेमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में था और इसका अधिकेन्द्र जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। पिछले 24 घंटों में यहां यह इतनी तीव्रता का दूसरा भूकंप है।