ई-रिक्शा चालकों ने व्यापक जनांदोलन कि चेतावनी दी
नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति की एक बैठक सेक्टर-26 में हुई.........;
नोएडा। नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति की एक बैठक सेक्टर-26 में हुई। बैठक में नोएडा में प्रतिबंधित हो रहे ई-रिक्शा को लेकर रोष व्यक्त किया गया। संस्था के संरक्षक अशोक चौहान को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। नोएडा रिक्शा ई-रिक्शा चालक विकास समिति के अध्यक्ष बाबू प्रधान ने कहा कि नोएडा यातायात पुलिस व जिला प्रशासन ई-रिक्शा चालकों के साथ दोहरा व्यवहार अपना रही है।
उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के पंजीकरण को लेकर परिवहन विभाग व जिला प्रशासन से मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक ई-रिक्शा का पंजीकरण कराने को तैयार हैं लेकिन जो नियम बनाये गये हैं वह व्यवहारिक नहीं है।
नियम को सरल बनाने व ई-रिक्शा के पंजीकरण की मांग संगठन निरंतर कर रहा है। अगर जिला प्रशासन ने तानाशाही के तहत कार्यवाही की तो संगठन व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को विवश होगा। उन्होंने बताया कि तानाशाही के 7 ई-रिक्शा को सीज किया गया हैं जो कि गलत है। इस मौके पर रवि डेढा, हीरा चैधरी, आरपी यादव, संजय सिंह, शाबुद्दीन, सब्बाकरीम, बिजेंद्र कश्यप, गजेंद्र शर्मा, शिव कुमार, मुकेश कुमार, परितोष, राजू भाई सहित सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद रहे।