ई अहमद के निधन की संसदीय समिति से जांच कराने की मांग: कांग्रेस
कांग्रेस तथा अन्य कुछ विपक्षी दलों ने आज संसद भवन परिसर में धरना दिया और लोकसभा के वरिष्ठ सांसद ई अहमद के निधन की संसदीय समिति से जाँच कराने की मांग की।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-06 13:27 GMT
नयी दिल्ली। कांग्रेस तथा अन्य कुछ विपक्षी दलों ने आज संसद भवन परिसर में धरना दिया और लोकसभा के वरिष्ठ सांसद ई अहमद के निधन की संसदीय समिति से जाँच कराने की मांग की।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाअर्जुन खड्गे ने आरोप लगाया कि श्री अहमद का निधन पहले हो गया था लेकिन सरकार को बजट पेश करना था इसलिए उन्हें जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया।
उन्होंने सरकार को असंवेदनशील बताया और कहा कि उसने 45 साल से ज्यादा समय तक देश की सेवा करने वाले सांसद का सम्मान नहीं किया। यह पूछने पर कि क्या प्रधानमंत्री से इस संबंध में जवाब की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि संसद की समिति से ही मामले की जाँच कराने की मांग है। उनका कहना था कि उनके साथ मुस्लिम लीग के सांसदों के साथ ही केरल के अन्य कई सांसद है।