दुतार्ते ने अलगावादियों और माओवादियों से आईएस के खिलाफ संघर्ष में मदद मांगी

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतार्ते ने देश के मुस्लिम अलगावादियों और माओवादियों के नेतृत्व वाले विद्रोहियों से आईएस से जुड़़े आतंकवादी संगठन के खिलाफ संघर्ष में मदद करने की अपील की है;

Update: 2017-05-29 14:05 GMT

मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतार्ते ने देश के मुस्लिम अलगावादियों और माओवादियों के नेतृत्व वाले विद्रोहियों से इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़़े आतंकवादी संगठन के खिलाफ संघर्ष में मदद करने की अपील की है।

इस्लामिक आतंकवाद के बढते खतरे से निपटने में मदद मांगते हुये श्री दुतार्ते ने कहा कि आतंकवाद हम सब का दुश्मन है । आईएस से जुड़ी इस लड़ाई में साथ देने वालाें को भुगतान भी किया जायेगा।

श्री दुतार्ते ने कहा कि लड़ाकों और सैनिकों के साथ मिलकर लड़ने का विचार अलगाववादी समूहों में से एक के नेता से आया था। जोलो द्वीप पर सेना के शिविर में पहुंचे श्री दुतार्ते ने कहा कि वे कम्युनिस्ट और अलगाववादी विद्रोहियों से अपील करता हूं कि वे आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और सेना का साथ दे।

उन्हाेंने कहा, “ हम उनसे उसी तरह का व्यवहार करेंगे जैसा की सेना के साथ करते है। उन्हें सेना की तरह वेतन और दूसरी सुविधायें भी मिलेंगी।”

Tags:    

Similar News