दुर्गा समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान
नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम मंदिर मानस भवन दुर्गा पूजन समिति द्वारा रक्तदान किया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2020-10-25 08:09 GMT
महासमुंद। नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीराम मंदिर मानस भवन दुर्गा पूजन समिति द्वारा रक्तदान किया गया। तथा समाज के लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि लोगों की सेवा रक्तदान के माध्यम से भी की जा सकती है। पार्षद अमन चंद्राकर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इस कारण दुर्गा समिति के सभी सदस्यों के द्वारा रक्तदान किया गया।
उन्होंने कहा कि लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा दी गई ताकि असहाय लोगों की मदद की जा सके। इस अवसर पर गौतम चन्द्राकर, देवेंद्र चन्द्राकर, राजू कौशिक, अमन चन्द्राकर, रिंकू चंद्राकर, गोपी, दादू,असवन्त, प्रिन्स चन्द्राकर, प्रिन्स सोनी, रिशु, शाश्वत, राकेश चन्द्राकर, मुकेश पेंदारिया, कपिल पेंदारिया, मोंटी, किशन दीवान, सुरेंद्र सहित मानस भवन समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।