डंपर ने बाइक सवार को कुचला

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र में रेत से भरे एक डंपर ने आज एक बाइक सवार को कुचल दिया जिसकी उसकी मौके पर मौत हो गयी।;

Update: 2017-12-19 17:05 GMT

सीहोर।  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र में रेत से भरे एक डंपर ने आज एक बाइक सवार को कुचल दिया जिसकी उसकी मौके पर मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार नीलकंठ रोड पर दोपहर एक डंपर ने बाइक सवार ग्राम चीच निवासी गोविंद परमार (45) को कुचल दिया। हादसे के बाद लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक काफी देर चुकी थी। अत्याधिक खून बहने के कारण ग्रामीण की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया गया है कि नीलकंठ घाट से रेत का परिवहन और उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बाद भी नीलकंठ घाट से रेत के खाली और भरे डंपरों का आवागमन इस तरफ इशारा करता है कि रेत का अभी भी बदस्तूर तरीके से उत्खनन चल रहा है।

Tags:    

Similar News