डम्पर चालकों का तीन माह से वेतन न मिलने पर एयरपोर्ट साइट के बाहर किया प्रदर्शन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में निर्माण कार्य कर रही एक निजी कम्पनी के करीब 30 डंफर चालकों व हेल्परों ने शनिवार को तीन माह से वेतन न देने तथा वेतन की मांग करने पर नौकरी से त्यागपत्र मांगने का आरोप लगाते हुए किशोरपुर गांव स्थित गेट पर प्रदर्शन किया;

Update: 2023-03-12 07:25 GMT

जेवर। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर में निर्माण कार्य कर रही एक निजी कम्पनी के करीब 30 डंफर चालकों व हेल्परों ने शनिवार को तीन माह से वेतन न देने तथा वेतन की मांग करने पर नौकरी से त्यागपत्र मांगने का आरोप लगाते हुए किशोरपुर गांव स्थित गेट पर प्रदर्शन किया।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में अनेक कम्पनियाँ निर्माण कार्य में लगी हुई हैं। इन कम्पनियों मे आसपास तथा दूरदराज क्षेत्र के हजारों लोग नौकरी कर रहे हैं।

एयरपोर्ट साइट पर निर्माण सामग्री की शिफ्टिंग के लिये सेंकड़ों डंफर भी काम पर लगे हैं। शनिवार को एक निजी कम्पनी मे कार्य कर रहे करीब 30 डंफर चालकों व उनके हेल्परों ने कम्पनी पर तीन माह से वेतन न देने का आरोप लगाते हुए गांव किशोरपुर स्थित गेट पर वेतन दिए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

पीड़ित चालक व सह चालको ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब भी कम्पनी में अपना वेतन मांगते हैं तो कम्पनी के अधिकारी उन्हें नौकरी से त्यागपत्र देने की कहने की कहने लगते हैं।

जिससे पीड़ित परेशान हैं। चालक अनुज ने बताया कि किसी को भी कोई सेलरी स्लिप भी नहीं दी जाती है। इस मौके पर नीरज शर्मा, मोहन, अनिल, रविंद्र, अनुज, लक्ष्मी नारायण, धीरज आदि डांफर चालक व हैल्पर मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News