दल्लीराजहरा : आंगनबाड़ी के बाड़ी में वृक्षारोपण

नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित आंगनबाड़ी के बाड़ी में वृक्षारोपण किया गया. आंगनबाड़ी परिसर में आम के पौधों लगाया

Update: 2019-07-22 15:56 GMT

दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्थित आंगनबाड़ी के बाड़ी में वृक्षारोपण किया गया. आंगनबाड़ी परिसर में आम के पौधों लगाया गया।

अवसर पर मौजूद वार्डवासियों को वृक्षारोपण के बारे में बताया गया कि वृक्षारोपण करना बहुत ही आवश्यक है. आम फलदार के साथ साथ छायादार वृक्ष भी है।

 पेड़ों के होने से वातावरण संतुलित होता है. वृक्षारोपण के साथ साथ जल संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

 इस दौरान कार्यकर्ता हेमीन गंगा, सिम्पा लाउत्रे, धनेश्वरी, सुखम शारदा, शकुन, किरण, शशीलकला कुलवंत डोंगरे, तारा, पुष्पा सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Full View 

Tags:    

Similar News