दल्लीराजहरा : पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए बांस प्रदान करने की मांग

रिसर, राजहरा बाबा मंदिर प्रांगण, शहीद अस्पताल एवं झरन मैय्या मंदिर के समीप रोपे गये विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार पौधों के सुरक्षा;

Update: 2019-06-27 17:23 GMT

दल्लीराजहरा। परिसर, राजहरा बाबा मंदिर प्रांगण, शहीद अस्पताल एवं झरन मैय्या मंदिर के समीप रोपे गये विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार पौधों के सुरक्षा एवं देखभाल के लिए 100 नग बांस प्रदान करने की मांग को लेकर सर्वसंगठन ने रेंजर दल्लीराजहरा को पत्र लिखा है।

 पत्र में राजहरा व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मॉ झरन मैय्या मंदिर संरक्षक मंदिर निर्माण प्रभारी रमेश मित्तल ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाये गये फलदार व छायादार वृक्षों के लिए  पौधारोपण किया जा रहा है।

 जिसकी सुरक्षा व देखभाल के लिए हमें 100 बॉस प्रदान किया जाये ताकि सभी पौधों को सुरक्षित कर वृक्ष बनाने में कामयाब हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि अभी तक उनके द्वारा थाना परिसर, शहीद अस्पताल, झरन मंदिर से डेम साईड मुख्य मार्ग, राजहरा बाबा मंदिर के पास पौधा रोपण किया गया है।

 और आगामी दिनों में किया जाना है. यह समस्त कार्यक्रम राजहरा के जनकल्याणकारी सभी संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

 इन सभी रोपित पौधों के संरक्षण के लिए उन्होंने वन विभाग से 100 नग बॉस की मांग की है।

 इस दौरान डीबी रक्तदान समूह, राजहरा यूथ वेलफेयर एसोसिएशन, छग हेल्प सोसायटी, मानवाधिकार आयोग राजहरा, मॉ झरन मैय्या मंदिर जन कल्याण समिति, बहुउद्देशीय दिव्यांग कल्याण समिति राजहरा ग्रुप के सदस्य गण उपस्थित थे।

Full View 

Tags:    

Similar News