बस्ती में सरयू नदी के कटान से रिंग बांध पर खतरा बढ़ा
उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही;
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का रूख स्थिर है,
लेकिन किनारों का कटान तेज हो जाने के कारण किशुनपुर-मोजपुर रिंग बांध पर खतरा बढ़ गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि सरयू नदी खतरे के निशान से 61 सेन्टी मीटर ऊपर बह रही है।
नदी का रूख स्थिर है लेकिन कटान तेज हो गया है। बाढ से सहजौरा पाठक , कल्याणपुर, भरथापुर, पडाव, लकडी दूबे, रानीपुर, कठवनिया, खजांचीपुर, सुबिका बाबू, टेढ़वा, विलासपुर, वरदिया लोहार का पुरवा, विशुनदास पुरवा, भूवरिया, करवनपुर, बानेपुर, समेत अन्य कई गांवों की फसले बाढ की पानी मे ढूबी हुई है। इससे इस क्षेत्र के किसान बेहद परेशान है।
जिलाधिकारी डाॅ0 राजशेखर ने बाढ खण्ड कार्य के अधिकारियों को कटान स्थलो पर कटान रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हर्रैया तथा उपजिलाधिकारी बस्ती को बाढ प्रभावित क्षेत्र के नागरिको को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।