नियमों को ठेंगा दिखाने पर सख्त हुआ दक्षिणी दिल्ली नगर निगम
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर पेसिफिक मॉल और मिराज सिनेमा की बेसमेंट पार्किंग सील कर साफ कर दिया है कि मॉल, अस्पतालों में उल्लंघन होने पर डीएमसी एक्ट 1957 के अंतर्गत कड़ी कार्रव;
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने पर पेसिफिक मॉल और मिराज सिनेमा की बेसमेंट पार्किंग सील कर साफ कर दिया है कि मॉल, अस्पतालों में उल्लंघन होने पर डीएमसी एक्ट 1957 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
पश्चिम जोन की उपायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने सीलिंग आदेश जारी किया। इससे पहले जारी किये गए कारण बतााओ नोटिस का असंतोषजनक उत्तर दिया गया था। सीलिंग से पहले जोन के एक दल को पेसिफिक मॉल भेजा गया था ताकि वह बेसमेंट इलाके में दुरूपयोग का पता लगा सके। यह पाया गया कि मल्टी लेवल पार्किंग और बेसमेंट पार्किंग का बहुत अधिक पार्किंग शुल्क लेकर दुरूपयोग किया जा रहा है।
निगम अधिकारियों देखा कि एक खुले स्थान पर झूले लगाकर प्ले क्षेत्र के रूप में दुरूपयोग किया जा रहा है। यह सभी गतिविधियां कानून का उल्लंघन मानी गईं। इस मॉल को एक्ट के प्रावधान के अनुसार अतिरिक्त एफ एआर दिया गया था यानि उसे अतिरिक्त एफ एआर की कानूनी स्वीकृति के बदले निशुल्क पार्किंग उपलब्ध करानी थी। एक अन्य कार्रवाई में सुभाष नगर के पहले के अजंता व अब नए बने मिराज सिनेमा में भी पार्किंग में शुल्क लिये जाने के कारण इसकी बेसमेंट को सील कर दिया गया। आज की गई कार्रवाई में पुलिस थाना हरी नगर से पुलिस बल भेजने का अनुरोध किया गया था। सीलिंग कार्रवाई पुलिस बल की उपस्थिति में की गई।
दक्षिणी निगम आायुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि डीएमसी एक्ट का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री गोयल ने दो टूक कहा कि जनता की रक्षा के लिए यह कार्रवाई जरूरी है।
बता दें कि पेसिफिक मॉल के प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस में आने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क नहीं लेकर पार्किंग क्षेत्र का दुरूपयोग रोकने को कहा था। प्रबंधकों से कहा गया था कि वे तीन दिन के भीतर कारण बताओ नोटिस का उत्तर दें। उत्तर नहीं देने पर कोई और नोटिस जारी करने के बगैर सीलिंग समेत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया इसलिए पश्चिमी जोन ने 7 नवम्बर को सीलिंग करने का फैसला किया। इसके लिए तिलक नगर पुलिस थाने से पुलिस बल भेजने को कहा गया ताकि सीलिंग के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो। मॉल में बेसमेंट और मल्टी लेवल पार्किंग के प्रवेश और निकास द्वार और कुल मिलाकर सात द्वार भी सील किये गए हैं।