शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगने से पढ़ाई पर भी असर
अब शिक्षकों को पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है;
खरोरा। विधानसभा चुनाव एवं दिपवली मनाने के पश्चात स्कूल के खुलने के बाद छात्र-छात्राओं की चहल-पहल स्कूल में दिखना शुरू हो गई । इन बच्चों में लगातार अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए होने वाली तैयारी के लिए चिंता देखी गई। उनका काफी समय चुनाव और त्यौहार की वजह से खराब हो चुका, साथ ही स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगने की वजह से पढ़ाई पर भी असर दिखा उनके कोर्स भी कंप्लीट नहीं हुए है और कम समय में अधर्वार्षिक परीक्षा देनी पड़ रही है ।
कुछ स्कूलों में कोर्स को पूरा करने के लिए एस्ट्रा क्लासेस शुरू कर दी गई है वहीं उस स्कूल के छात्र-छात्राएं बताती की अदवार्षिक परीक्षा की तैयारी हमें अपने दम पर कर के परीक्षा में शामिल होना है। दो माह से स्कूल के छात्र-छात्राएं भी चुनाव का हिस्सा बने थे कभी स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाई तो कभी रंगोली कभी जागरूक करने के लिए रैली निकाली तो कभी मतदान केंद्रों में स्काउट गाइड बनकर मतदान को सफल बनाने के लिए हिस्सा लिया। 27 नवंबर से स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। अब शिक्षकों को पढ़ाई पूरी करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।