मोगादिशू में हुए दोहरे विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई

 सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को हुए दोहरे विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है;

Update: 2018-02-25 10:38 GMT

मोगादिशू।  सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शुक्रवार को हुए दोहरे विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कई घायलों के दम तोड़ने की वजह से आंकड़ा बढ़ा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "मैं कह सकता हूं कि अभी तक 32 लोगों की मौत हुई है।"

आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इस दोहरे कार बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इसमें से एक विस्फोट राष्ट्रपति पैलेस को निशाना बनाते हुए किया गया था जबकि दूसरा विस्फोट खुफिया मुख्यालय के पास हुआ।

Tags:    

Similar News