रघुराम राजन की नीतियों की वजह से जीडीपी पर पड़ा असर: नीति आयोग के उपाध्यक्ष
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कहा कि रघुराम राजन की नीतियों की वजह से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर असर पड़ा है;
नई दिल्ली। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कहा कि रघुराम राजन की नीतियों की वजह से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर असर पड़ा है। कुमार ने कहा कि विकास दर के घटने की एक बड़ी वजह बैंकिंग क्षेत्र का बढ़ता एनपीए है।
अर्थव्यवस्था की बिगड़ी स्थिति के लिए कांग्रेस और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन कई बार नोटबंदी और जीएसटी को ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं। राजन और विपक्ष के इन बयानों से खफा नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अब उनपर पलटवार किया है और कहा है कि विकास दर में गिरावट की वजह नोटबंदी नहीं बल्कि यूपीए सरकार और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियां हैं।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने आज कहा कि रघुराम राजन की नीतियों की वजह से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर असर पड़ा है। कुमार ने कहा कि विकास दर के घटने की एक बड़ी वजह बैंकिंग क्षेत्र का बढ़ता एनपीए है।
आपको बता दें कि 8 नंबर 2016 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था। तभी से विपक्षी दल ये कहते आए हैं कि सरकार का ये कदम कारगर नहीं है। विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए ही रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी कहा था कि नोटबंदी का फैसला जल्दबाज़ी में उठाया गया कदम है। जिससे अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा है।
यहां तक कि आरबीआई की हालिया रिपोर्ट में भी कहा गया है कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से छोटे और मंझोले व्यापारी प्रभावित हुए हैं लेकिन बावजूद इसके नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ये मानने को तैयार नहीं है बल्कि वो तो विकास दर में आई गिरावट के लिए यूपीए सरकार और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।