पीएम मोदी की नीतियों के चलते कश्मीर घाटी में पहली बार कमल खिला: पूनियां

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण पार्टी को समर्थन मिला और पहली बार कश्मीर घाटी में कमल खिला हैं;

Update: 2020-12-23 15:52 GMT

जयपुर । राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण पार्टी को समर्थन मिला और पहली बार कश्मीर घाटी में कमल खिला हैं।

जम्मू कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया में डा पूनियां ने आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार कश्मीर घाटी में कमल खिला। जम्मू-कश्मीर डीडीसी की 280 सीटों में 74 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ा दल बन गया है। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने डीडीसी के लिए श्रीनगर, पुलवामा और बांदीपोरा की सीट जीती है जिसमें युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई एजाज हुसैन शामिल हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी इसे केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियों के समर्थन की जीत बताया। श्री कटारिया ने कहा कि जम्मू-कश्मीर डीडीसी के लिए 74 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ा दल बना है। उन्होंनेे कहा कि जम्मू-कश्मीर में कमल खिला है। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को विकास और सुशासन की राजनीति में उनके विश्वास के लिए दिल से धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने पार्टी के कार्यकर्त्ताओं एवं मतदाताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि पार्टी के बहादुर एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के निडर और अथक प्रयास से ही यह संभव हो पाया हैं।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा जम्मू-कश्मीर की जनता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के समर्थन में हैं। वह सब जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन, खुशहाली और विकास चाहते हैं। मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इसके लिए जम्मू कश्मीर के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ भाजपा की आधारशिला बताते हुए कहा कि इसके सहारे ही आज जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव में 280 सीट में से 74 सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा दल बन गया है।

Tags:    

Similar News