सड़क किनारे की जमीन पर कब्जा करने तोड़ा घर, 3 पर जुर्म दर्ज

सड़क के किनारे बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एक  ठेकेदार ने दबंगईपूर्वक ग्रामीण की जमीन पर बने उसके मकान को तोड़वा दिया;

Update: 2017-06-29 18:07 GMT

कोरबा-कोरबी-चोटिया। सड़क के किनारे बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एक  ठेकेदार ने दबंगईपूर्वक ग्रामीण की जमीन पर बने उसके मकान को तोड़वा दिया। मामले की शिकायत पर जांच उपरांत घटना के दो माह बाद पुलिस ने ठेकेदार सहित 3 लोगों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। 

जानकारी के अनुसार मूलत: कोरिया जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत ग्राम बचरा निवासी संतोष कुमार ऊर्फ दिलराज पिता स्व. कृष्णपाल कुंभकार 24 वर्ष की एक जमीन कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोरबी बाजार के पास स्थित है। खसरा नंबर 331/1 की यह जमीन मुख्य सड़क के किनारे होने से बेशकीमती है जिस पर उसने कच्चा मकान बनाकर रखा था।

इसी के आसपास सड़क से करीब 150 मीटर अंदर की ओर ठेकेदार दिनेश कुमार सिंह की जमीन है जिसका खसरा नंबर 338/1 है। ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे संतोष की जमीन को अपना और सड़क के भीतर अपनी जमीन को संतोष की जमीन बताया जा रहा था। घटना दिनांक 18 मई 2017 को ठेकेदार ने अपने पुत्र के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन के जरिए संतोष के उक्त कच्चे मकान को तुड़वा दिया।

इस दौरान संतोष की बहन अनिता और चाची गीता ने ऐसा करने से मना किया तो मेरा क्या बिगाड़ लोगे और देख लूंगा कहकर डराया-धमकाया। मकान तोड़ने के बाद सभी वहां से चले गये। इस घटनाक्रम की शिकायत संतोष ने कोरबी पुलिस चौकी में की थी। शिकायत को जांच में लिया गया। 

कोरबी चौकी प्रभारी डीआर मनहर ने बताया कि संतोष ने जांच के दौरान अपनी जमीन का सीमांकन पटवारी से करवाया। पटवारी ने नापजोख में स्पष्ट किया है कि खसरा नंबर 331/1 की जमीन संतोष कुमार के नाम पर दर्ज है। संतोष ने इस जमीन का सीमांकन सहित अन्य दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किया।

इस तरह प्रमाणित होने पर की संतोष के हक की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से एकराय होकर मकान में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया व धमकी दी गई। प्रकरण में ठेकेदार दिनेश कुमार सिंह, उसके पुत्र एवं जेसीबी मशीन के आपरेटर के खिलाफ धारा 447, 506, 427, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।  

Tags:    

Similar News