बीमार होने के कारण वित्त मंत्री इशाक डार 3 महीने की छुट्टी पर
पाकिस्तान की एक अदालत की ओर से पनामा पेपर लीक मामले में भगौड़ा घोषित वित्त मंत्री इशाक डार को उनके कामकाज से मुक्त कर दिया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-24 12:13 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत की ओर से पनामा पेपर लीक मामले में भगौड़ा घोषित वित्त मंत्री इशाक डार को उनके कामकाज से मुक्त कर दिया गया है।
बीमार चल रहे डार ने तीन महीने की छुट्टी मांगी थी जिसे मंजूरी दे दी गयी है। डार लगभग एक महीना पहले लंदन पहुंचे हैं। वह हर्ली स्ट्रीट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
नियमों के तहत डार अधिकतम तीन महीने तक अवकाश पर रह सकते हैं और उन्हें अगले साल 21 फरवरी तक कार्यभार संभालना होगा अन्यथा उन्हें इस पद से स्थायी तौर पर मुक्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की एक अदालत ने पनामा पेपर लीक मामले में डार को भगौड़ा घोषित करार दिया है।