आधी-अधूरी तैयारियों के चलते पहले दिन पार्किंग में नहीं खड़े हो सके वाहन

सेक्टर-18 में बहुमंजिला पार्किंग डीएलएफ को हस्तगत कर दी गई;

Update: 2018-02-02 13:21 GMT

नोएडा।  सेक्टर-18 में बहुमंजिला पार्किंग डीएलएफ को हस्तगत कर दी गई। गुरुवार को सुबह आठ बजे पार्किंग में वाहनों के लिए खोली जानी थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पार्किंग वाहनों के लिए नहीं खोली जा सकी। इसकी वजह आधी-अधूरी तैयारियां रही। पार्किंग के अंदर निर्माण कार्य जारी था। लिहाजा संचालन करने वाली कंपनी ने वाहनों को पार्किंग में घुसने की हरी झंडी नहीं दी। वहीं, पार्किंग के बाहर वाहन चालकों की लंबी लाइन लगी रही। 

यूपी दिवस यानी 24 जनवरी को पार्किंग का लोकार्पण किया गया। एक फरवरी से संचालित कंपनी को पार्किंग शुरू करनी थी। इसके लिए बुधवार को प्राधिकरण ने पार्किंग की दर समय से लेकर सभी व्यवस्था पूरी कर ली। निर्देश दिए गए गुरुवार सुबह आठ से रात 12 बजे तक लोग पार्किंग का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन जमीनी स्तर पर पार्किंग का संचालन नहीं किया जा सका।

दरसअल, पार्किंग में अभी तक सुविधाओं का अभाव है। बेसमेंट प्रथम फ्लोर के अलावा बाकी सभी फ्लोर पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा बूम, बैरियर, डिजिटल डिस्प्ले, सर्वर, सीसीटीवी काम बचा है। गुरुवार को यहा सीसीटीवी लगाने का काम किया जा रहा था। आज से इलेक्ट्रानिक पर्ची दी जानी थी। लेकिन इसकी व्यवस्था नहीं थी। लिहाजा कंपनी ने पार्किंग का संचालन गुरुवार से शुरू नहीं किया। 

वहीं, प्राधिकरण द्वारा लिफ्ट का काम किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 15 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। प्राधिकरण आला अधिकारियों की माने तो पूर्ण रूप से संचालन में अभी  महीने का समय लग जाएगा। 

संचालन हो या नहीं प्रत्येक माह देने है 75 लाख

पार्किंग का निर्माण में 243.32 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैै। समझौते के तहत कंपनी को प्रत्येक महीने प्राधिकरण को 75 लाख रुपए देने है। इसके अलावा कुल मुनाफे का 40 प्रतिशत भी प्राधिकरण खाते में जमा करना होगा। शेष 60 प्रतिशत रकम कंपनी बहुंमजिला पार्किंग में मरम्मत व अन्य सुविधाओं को लेकर खर्च करेगी।

समझौते के तहत एक फरवरी से पार्किंग को कंपनी को हस्तगत कर दिया गया। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी की जिम्मेदारी है कि उसने पार्किंग का संचालन शुरू क्यो नहीं किया। एक मार्च को उसे पूरे पैसे जमा करने ही होंगे। इसमे किसी तरह की रियात नहीं दी जा सकती है।

Full View

Tags:    

Similar News