उप्र : सड़क दुर्घटना में बालक की मृत्यु, मां-बेटी समेत 3 घायल
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक मासूम बालक की मृत्यु हो गई जबकि उसी बहन , मां और चाचा घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-31 23:07 GMT
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के करहल क्षेत्र में आज हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक मासूम बालक की मृत्यु हो गई जबकि उसी बहन , मां और चाचा घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मैनपुरी-इटावा मार्ग पर अंडनी गांव के पास मोटरसाइकिल को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उसपर सवार सात माह के बालक आशिक की मृत्यु हो गई। हादसे में बच्चे की माँ पूनम और उसकी बेटी तथा देवर घायल हो गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुनम दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर अपने देवर प्रद्युम्न के साथ मायके से ससुराल जा रही थी तभी यह हादसा हो गया।