राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के चलते मुस्लिम लीग के अध्यक्ष पीएसए के तहत निरूद्ध
जम्मू कश्मीर सरकार ने मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मुश्ताक उल इस्लाम को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के चलते जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत निरूद्ध किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 12:29 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर सरकार ने मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मुश्ताक उल इस्लाम को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के चलते जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत निरूद्ध किया है और उसे जम्मू जेल में रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि देश विरोधी गतिविधियों के चलते मुश्ताक को हाल ही में बटमालू स्थित उसके अावास से गिरफ्तार किया गया था लेेकिन शुक्रवार को श्रीनगर के जिलाधिकारी ने पीएसए के तहत निरूद्ध कर दिया और जम्मू की कोट भलवाल जेल भेज दिया गया।
मुश्ताक को 12 अक्टूबर 1983 को पहली बार उस समय गिरफ्तार किया गया जब शेरे कश्मीर स्टेडियम में भारत और वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उसने पिच को नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से उसे पीएसए और अन्य कानूनों के तहत कईं बार गिरफ्तार किया गया है।