पानी का सही वितरण न होने के कारण दक्षिणी हरियाणा इलाका पीछे रह गया : खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि हरियाणा बनने के बाद से ही नहरों का निर्माण तो हुआ लेकिन पानी का सही वितरण न होने के कारण दक्षिणी इलाका पीछे रह गया;

Update: 2018-12-23 18:23 GMT

नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कहा कि हरियाणा बनने के बाद से ही नहरों का निर्माण तो हुआ लेकिन पानी का सही वितरण न होने के कारण दक्षिणी इलाका पीछे रह गया था। 

मुख्यमंत्री ने आज यहां एक मेडिकल काॅलेज समेत 636 करोड़ रुपये की योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले सभी पंप हाउसों को 143 करोड़ रुपए की लागत से बदलने का काम किया और 300 में से 293 टेल तक पानी पहुंचाया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने एसवाईएल की लड़ाई भी लड़ी है और साथ-साथ पानी का समान बंटवारा भी किया है ताकि उपलब्ध पानी सभी क्षेत्रों में बराबर पहुंचे। पहले केवल एसवाईएल के पानी पर राजनीति होती रही है।“ 

उन्होंने कहा कि दो साल बाद जब लखवार डैम बनकर तैयार हो जाएगा तो हरियाणा को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा। इसके अलावा, अगले सप्ताह रेणुका-किसाउ डैम का एमओयू साइन हो जाएगा जिसका सबसे अधिक फायदा दक्षिणी हरियाणा को मिलेगा।

Tags:    

Similar News