डीयू में 62 विषयों के लिए होगी नियुक्तियां जल्द की जाएगी स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्ट
दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉलेजिज ने कॉलेजों के प्रिंसिपलस को एक पत्र भेजा है;
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार कॉलेजिज ने कॉलेजों के प्रिंसिपलस को एक पत्र भेजा है। प्रिंसिपल की एक कोर कमेटी बनाई गई थी जिसका कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर के अपॉइंटमेंट के संबंध में यूनिफार्म गाइड लाइन तैयार करना है। इन गाइड लाइन्स पर असिस्टेंट प्रोफेसर के आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग और शॉर्टलिस्ट होनी है। कोर कमेटी ने नोडल और सहायक कॉलेजों को चिन्हित किया है वे असिस्टेंट प्रोफेसर की अपॉइंटमेंट संबंधी आए हुए आवेदन पत्रों की ठीक से जांच व छंटनी करेगी। इस पत्र में बताया गया है कि विषयवार आवेदन पत्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नोडल और सहायक कॉलेजों की सूची तैयार हो चुकी है।
अपॉइंटमेंट प्रोसेस से संबंधित विस्तृत छटनी के नियमों की जानकारी जल्द ही कॉलेजों, संस्थाओं को उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही कॉलेजों के प्रिंसिपल से कहा गया है कि वे अपने यहां से एक एसोसिएट प्रोफेसर जो कि कन्वीनर के रूप में होगा, को नामित कर उसका नाम संबंधित कॉलेज को भेजें।
दरअसल दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में पिछले दस वर्षों से अपॉइंटमेंट ना होने के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों की संख्या बढ़ती जा रही। इन विभागों में लंबे समय से एडहॉक टीचर्स काम कर रहे हैं जो आज बढ़कर लगभग एक हजार हो गई है। इसी तरह से डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में 4500 से अधिक एडहॉक टीचर्स काम कर रहे हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने के लिए अभी 50 से अधिक कॉलेजों ने अपने विज्ञापन निकाले हैं। जल्द से जल्द कॉलेज अपना रोस्टर पास कराकर इन पदों को भरना चाहते हैं क्योंकि हाई कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि वे दिसम्बर तक सभी पदों को भरे।
एकेडमिक काउंसिल के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने कहा कि कॉलेजों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए 62 सब्जेक्ट का चयन किया है।