बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी : शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा की "बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है और  पैसे की बदौलत  वोट खरीदा और बेचा जा सकता है।;

Update: 2017-01-25 15:38 GMT

पटना। जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने विवादित बयान देते हुए कहा की "बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है और  पैसे की बदौलत  वोट खरीदा और बेचा जा सकता है। शरद यादव पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं और अब उनके इस बेटियों वाले बयान की निंदा हो रही है । 

उन्होंने  पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वोट के महत्व के बारे में बताते हुए ये बयान दिया और कहा कि लोगों को बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।

 

Tags:    

Similar News