डीयू : कक्षाएं शुरू, लेकिन नहीं तैयार हुआ है सिलेबस
दिल्ली विश्वविद्यालय में एक जनवरी से नया सेमेस्टर शुरू हो चुका है, शिक्षकों को विभागों की ओर से छात्रों को पढ़ाने के लिए टाइम टेबल दिया जा चुका है;
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में एक जनवरी से नया सेमेस्टर शुरू हो चुका है, शिक्षकों को विभागों की ओर से छात्रों को पढ़ाने के लिए टाइम टेबल दिया जा चुका है। शिक्षकों को बीए प्रोग्राम के अंतर्गत छठे सेमेस्टर में स्किल इंहासमेन्ट कोर्स में अर्थशास्त्र विषय छात्रों को पढ़ाना है, लेकिन शिक्षक छात्रों को क्या पढ़ाएं अर्थशास्त्र विभाग की ओर से सिलेबस अभी तक तैयार नहीं किया गया है। शिक्षकों व छात्रों में सिलेबस को लेकर खलबली मची हुई है कि उन्हें क्या पढ़ाना है, इसकी जवाबदेही तय कौन करेगा इस पर संदेह कायम है।
दिल्ली विश्वविद्यालय की एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य प्रो. हंसराज सुमन ने बताया है कि बीए प्रोग्राम अर्थशास्त्र विषय 54 कॉलेजों में पढ़ाया जाता है। इसके अतिरिक्त 36 कॉलेजों में ऑनर्स के रूप में अर्थशास्त्र विषय है। सीबीसीएस कोर्स के अंतर्गत बीए प्रोग्राम के छठे सेमेस्टर में स्किल इंहासमेन्ट कोर्स मेंअर्थशास्त्र को पढऩे वालेछात्रों का सलेब्स अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अभी तक नहीं बनाया गया है। सीबीसीएस कोर्स को देखकर कॉलेजों के शिक्षकों ने इस संदर्भ में अपने विभाग के शिक्षकों को टाइम टेबल भी दे दिया। अब शिक्षकों के सामने संकट यह है कि वे क्लास में छात्रों को क्या पढ़ाएंए यदि छात्रों ने उनसे सलेब्स मांग या पूछ लिया तो वे क्या जवाब देंगे।साथ ही बिना सलेब्स के छात्रों को क्या पढ़ाएं।
प्रो. सुमन ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में सीबीसीएस कोर्स को लागू हुए तीसरा वर्ष है और अभी तक अर्थशास्त्र विभाग की ओर से छठे सेमेस्टर में पढ़ाया जाने वाला स्किल इंहासमेन्ट का सलेब्स तैयार नहीं हुआ है, जब तक सलेब्स तैयार नहीं हो जाता शिक्षक अपनी कक्षाओं में छात्रों को क्या पढ़ाएंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
अरबिंदो कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के टीचर इंचार्ज डॉ. सुबंश प्रसाद सिंह ने छठे सेमेस्टर में पढ़ाए जाने वाले स्किल इंहासमेन्ट के अंतर्गत अर्थशास्त्र विषय को लेकर विभाग को लिखा तो विभाग का कहना है कि छठे सेमेस्टर में इकनॉमिक्स स्किल इंहासमेन्ट कोर्स नहीं होगा, विभाग उसका सिलेबस तैयार नहीं करेगा और छात्र दूसरा कोई अन्य विषय से स्किल इंहासमेन्ट कोर्स ले ले।
जाहिर है कि यदि छात्रों को स्किल इंहासमेन्ट कोर्स दूसरे विषयों से पढ़ाया जाएगा तो जिन उद्देश्यों को लेकर सीबीसीएस कोर्स की संरचना की गई थी वह अपने उद्देश्यों से भटक जाएगा। उन्होंने कहा कि यह छात्रों और शिक्षकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। जल्द से जल्द स्किल इंहासमेन्ट कोर्स का सिलेबस तैयार कर कॉलेजों को भेजें ताकि वे अपने छात्रों को इस विषय की पढ़ाई करा सकें।