धौलाकुंआ पर डीटीसी बसों का बदला रूट
धौला कुंआ पर यातायात अधिकता एवं जाम को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम की बसों केमार्ग में बदलाव किया गया है;
नई दिल्ली। धौला कुंआ पर यातायात अधिकता एवं जाम को देखते हुए दिल्ली परिवहन निगम की बसों केमार्ग में बदलाव किया गया है।
डीटीसी की बस रूट नंबर 711, 711ए एवं आर एल-79 के वाया (मार्ग) में बदलाव करते हुए 711 एवं 711ए में मोती बाग से किब्री प्लेस की दिशा में जाते हुए धौला कुंआ (एआरएस डी कॉलेज) एवं क्रिबी प्लेस केमध्य मार्ग में बदलाव किया गया है। अब इस रूट की बसें एनएच-8 धौला कुंआ, करिअप्पा मार्ग चर्च रोड, शास्त्री बाजार थाना सदर बाजार की जगह सीधे आरआर लाइन्स (रिंग रोड), बायें मुड़कर मौड रोड़, थिमया पार्क सर्कल व आगे अपने निर्धारितमार्ग पर चलेंगी।
क्रिबी प्लेस से मोतीबाग की ओर जाते समय बसों के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पहले की तरह ही निर्धारित मार्ग पर चलेंगी। वहीं रूट संख्या आर एल-79 की बसों के मार्ग में सरदार पटेल मार्ग से किब्री प्लेस केमध्य परिवर्तन किया गया है। अब इन रूट की बसें, करिअप्पा मार्ग चर्च रोड, शास्त्री बाजार, थाना सदर बाजार की जगह सरदार पटेल मार्ग से बायें मुड़कर रिंग रोड फ्लाईओवर, तथा आगे दायें घूमकर आरआर लाईन रिंग रोड तथा बायें मुडकर मौड़ रोड़, थिमैया पार्कसर्क ल से होकर किया जा रहा है।
किब्री पलेस से सरदार पटेल मार्ग की ओर जाते समयं बसों के मार्ग में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पहले की तरह ही निर्धारित मार्ग पर चलेंगी।