20 लाख की लागत से दर्री तालाब का होगा सौदर्यीकरण
नगर के मध्य भाग में स्थित आदिशक्ति मां महमाया मंदिर के समीप दर्री तालाब जो तीन दिशाओं से धार्मिक स्थलों से घिरा हुआ है, वहीं चौथी ओर शासकीय उपक्रम डाकघर संचालित है;
सक्ती। नगर के मध्य भाग में स्थित आदिशक्ति मां महमाया मंदिर के समीप दर्री तालाब जो तीन दिशाओं से धार्मिक स्थलों से घिरा हुआ है, वहीं चौथी ओर शासकीय उपक्रम डाकघर संचालित है।
तालाब के एक ओर मां महमाया का मंदिर, दूसरी ओर साई बाबा एवं मां संतोषी का मंदिर वहीं तीसरी ओर मुस्लिम समाज की मस्जिद स्थित होने के साथ-साथ तालाब के चौथी दिशा में डाकघर संचालित है। इस तालाब में गत नवरात्रि के दौरान मां महमाया का दर्शर्न करने आए हजारों भक्तों ने जहां दर्शन करने के पूर्व हाथ पैर मुह धोकर स्वच्छ होने के बाद माता का दर्शन किए, वहीं उनके द्वारा अपने घरों में की गई पूजा अर्चना की वस्तुओं जैसे अगरबत्ती, दीया-बाती सहित अन्य वस्तुएं प्रवाहित की गई।
साथ ही साथ नवरात्रि के दौरान नगर के विभिन्न पंडालों में विराजित माता दुर्गा का विसर्जन भी इसी तालाब में किया गया। साथ ही आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र से भी विसर्जन हेतु माता दुर्गा की प्रतिमाएं लाकर इसी तालाब में विसर्जित की गई, जिनके कारण तालाब का पानी अपने वास्तविक स्वरूप को खो चुका है और तालाब में बडी मात्रा में कचरा, प्लास्टिक, पन्नी आदि होने के कारण लोगों को अपने निस्तारी कार्यो में परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
नगर के मध्य भाग में स्थित अपनी धार्मिक आस्थाओं का केन्द्र यह तालाब आस-पास के नगर वासियों के लिए निस्तारी के कार्य में भी उपयोग किया जाता है। साथ ही चारों तरफ से धार्मिक मंदिरों एवं केन्द्रो से घिरे होने के कारण नगर में इस तालाब का अपना एक अलग ही महत्व है।
इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्रवाल ने बताया कि उक्त दर्री तालाब के मध्य में फौउंनटेन लगाने सहित तालाब के सौदर्यीकरण के लिए पालिका द्वारा 20 लाख रूपये की लागत से सौदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को प्रेषित किया गया है। जिसकी स्वीकृति प्राप्त होने के बाद नगर के मध्य भाग में स्थित इस तालाब के सौदर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा।