शराब के नशे में धुत्त 11 गिरफ्तार
बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला में उत्पाद विभाग की टीम ने सहोदरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत्त 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-18 02:02 GMT
बेतिया। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिला में उत्पाद विभाग की टीम ने सहोदरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर शराब के नशे में धुत्त 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने आज यहां बताया कि टीम ने छापेमारी कर शराब के नशे में धुत्त 11 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि शराब का सेवन और बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार सघन छपेमारी की जा रही है।
श्री सुमन ने बताया कि पतरखा में छापेमारी करते हुए दो अवैध चुलाई शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई एवं अस्सी लीटर चूलाई शराब, पांच तसला, एवं दो चुलाई उपकरण जब्त किए गए हैं।