निजी बस से नशीली दवा का जखीरा बरामद
राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज नई दिल्ली से आई एक निजी बस से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 23:38 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज नई दिल्ली से आई एक निजी बस से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि जंक्शन के राजीव चौक में एक ट्रेवल्स के आगे की खाली जगह पर दो बैग जब्त किये गये। इन बैगों में क्रमश: 40 और 52 डिब्बे नशीली गोलियों के मिले। इन डिब्बों में 18 हजार 400 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं।
पुलिस के अनुसार शुरूआत जांच-पड़ताल में पता चला कि यह बैग नई दिल्ली से आई प्राइवेट बस से कोई व्यक्ति लेकर आया था, लेकिन वही लावारिस छोडकर वह गायब हो गया।