नशाखुरानी गिरोह ने जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लूटा

नशा खुरानी गिरोह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिये;

Update: 2018-04-30 15:03 GMT

हाजीपुर । नशा खुरानी गिरोह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को नशीला पदार्थ खिलाकर मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वैशाली जिले के गुरौल थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक के निकट से कल रात कुछ लोग जब गुजर रहे थे तभी झाड़ी में एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ पाया। व्यक्ति की तलाशी के दौरान मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी पहचान त्रिपुरा में कार्यरत बीएसएफ के दारोगा धर्मनाथ पांडे के रूप में की गयी है। धर्मनाथ पांडे मूल रूप से सीवान जिले के दरौली थाना के बभनौली गांव का निवासी है और छुट्टी में घर आया हुआ था। 

सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ दारोगा को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News