उपचुनाव क्षेत्रों में 15 से 17 दिसम्बर तक सूखा दिवस
उन्नीस दिसम्बर को इन नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के मतगणना दिवस पर मतगणना समाप्ति तक भी सूखा दिवस रहेगा;
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर राज्य के विभिन्न जिलों में निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों पर सत्रह दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए निर्वाचन क्षेत्रों एवं उससे लगते पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में पन्द्रह से सत्रह दिसम्बर तक सूखा दिवस घोषित किया हैं।
आदेशानुसार अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, हनुमानगढ़, करौली, नागौर, प्रतापगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले की नगर परिषद्, नगर पालिकाओं एवं राज्य के जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानाें पर सत्रह दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव क्षेत्रों एवं उससे लगते हुए पांच किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में पन्द्रह दिसम्बर सांय पांच बजे से सत्रह दिसम्बर सांय पांच बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्नीस दिसम्बर को इन नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के मतगणना दिवस पर मतगणना समाप्ति तक भी सूखा दिवस रहेगा। नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला कलक्टर को अधिकृत किया गया है।