देवरिया में पुलिस से डर कर पानी में कूदे चालक हुई मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से ट्रक चालक नहर में कूद गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई और पुलिस उसे बचाने के बजाय मौके से भाग खड़ी हुई

Update: 2019-08-11 17:50 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से ट्रक चालक नहर में कूद गया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई और पुलिस उसे बचाने के बजाय मौके से भाग खड़ी हुई।

सूत्रों के अनुसार शनिवार को लार क्षेत्र में यूपी-बिहार सीमा पर मेहरौना पुलिस चौकी पर नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी ।

इस बीच एक भूसी लदा ट्रक वहां पहुंचा। ट्रक में छुपाकर शराब बिहार ले जा रही थी। पुलिस के डर से भाग रहा चालक नहर में कूद गया ।

पीछा कर रही पुलिस चालक को डूबने से बचाने के बजाय वहां से भाग गये। नहर में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई।

इस घटना के बाद पुलिस के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रदर्शन किया। घटना के करीब पांच घटे बाद देवरिया पुलिस स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंची और चालक के शव को नहर से निकाला। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।

इस बीच सलेमपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी वरूण मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । इस मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News