पिकअप वैन पलटने से चालक की मौत
बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहटा और नादियामा के बीच दूध लदे पिकअप वैन के पलटने से चालक की दबकर मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 11:55 GMT
लखीसराय । बिहार के लखीसराय जिले में रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के बिहटा और नादियामा के बीच दूध लदे पिकअप वैन के पलटने से चालक की दबकर मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात दूध लदा तेज रफ्तार पिकअप वैन बिहटा और नादियामा के बीच एक पेड़ से टकरा गया और पलट गया। इस दुर्घटना में दबकर चालक की मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान खुटहाडीह गांव निवासी शैलेंद्र सिंह का पुत्र संजीत सिंह के रूप में की गई है।