टोलकर्मियों के लिये लागू होगा ड्रेस कोड
राजस्थान के सार्वजिनक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि राजस्थान में टोल नाकों पर कार्यरत कर्मचािरयों के लिये ड्रेस काेड लागू किया जायेगा। ;
जयपुर। राजस्थान के सार्वजिनक निर्माण मंत्री युनूस खान ने कहा कि राजस्थान में टोल नाकों पर कार्यरत कर्मचािरयों के लिये ड्रेस काेड लागू किया जायेगा। खान आज राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक मास्टर मामन सिंह यादव के प्रश्न का जवाब देते हुये कहा कि टोल नाकों पर टोलकर्मियो द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने की शिकायतों को सरकार गंभीरता से लेगी और उनके लिये शीघ्र ही ड्रेस कोड लागू किया जायेगा।
सदस्य द्वारा टोल नाकों पर टोलकर्मियों से आये दिन होने वाले झगडों का उल्लेख करते हुये कहा गया कि 20 किमी क्षेत्र में स्थित इन नाकों पर 17 बार झगडे हो चुके है तथा कई फौजदारी मुकदमें दर्ज हुये है ऐसे में टोलकर्मियों पर कार्यवाही की जानी जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अलवर भिवाडी राजमार्ग पर तीन टोल नाके है जिसमें से दो टोल नाके भिवाडी और तिजारा क्षेत्र में आते है और नियमों के तहत इन नाकों पर 20 किलामीटर की परिधि में आने वाले कृषि उत्पाद से भरी स्थानीय ट्रेक्टर, ट्रालियां तथा कृषि के लिये पंजीकृत वाहनों को टोल दरों से मुक्त रखा गया है।
भाजपा के रामहेत द्वारा टोल नाके का निर्माण पूरा नही होने पर भी टोल वसूली करने के पूरक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत तक निर्माण कार्य पूरा होने वाले नाकों पर टोल की वसूली की जा सकती है।
भाजपा के ही एक सदस्य द्वारा गुजरात की तर्ज पर प्रदेश में भी छोटे वाहनों, कार आदि को टोल मुक्त करने संबंधी पूरक प्रश्न पर खान ने कहा कि टोल नाकों पर घंटो तक वाहनों के इंधन की बर्बादी को देखते हुये केन्द्र सरकार से बातचीत चल रही है और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितीन गडकरी इस समस्या से वाकिफ है ओर शीघ्र ही इसका समाधान कर लिया जायेगा।