डीआरडीओ ने सुखोई से निर्देशित बम का किया सफल परीक्षण किया
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से राजस्थान के पोखरण में 500 किलोग्राम श्रेणी के इनर्टियल गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-25 04:33 GMT
नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को वायुसेना के अग्रिम पंक्ति के एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से राजस्थान के पोखरण में 500 किलोग्राम श्रेणी के इनर्टियल गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया।
रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार, निर्देशित बम अपेक्षित दूरी तक जाकर लक्ष्य को सटीकता के साथ भेदने में सफल रहा।
बयान में कहा गया है कि मिशन के सभी उद्देश्य सफल रहे और हथियार प्रणाली विभिन्न मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।