डीआरडीओ ने ऑक्सीजन बनाने के लिए जिओलाइट का आयात किया

एयर इंडिया के दो मालवाहक विमान 34,200 किलोग्राम जिओलाइट के साथ बेंगलुरु पहुंचे हैं;

Update: 2021-05-17 01:10 GMT

बेंगलुरू। एयर इंडिया के दो मालवाहक विमान 34,200 किलोग्राम जिओलाइट के साथ बेंगलुरु पहुंचे हैं, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लिए आयात किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। डीआरडीओ के एक अधिकारी ने यहां आईएएनएस को बताया, रोम से जिओलाइट लेकर दो विमान प्रमुख घटक की पहली खेप के रूप में पहुंचे।

जिओलाइट्स 'आणविक चलनी' (मोलेक्यूलर सीव्स) हैं जिनमें सिलिकॉन, एल्यूमीनियम और ऑक्सीजन शामिल हैं और औद्योगिक और चिकित्सा ऑक्सीजन बनाने के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जाता है।

अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा, इस घटक का इस्तेमाल कोलार के मलूर में टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड के प्लांट में मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लिए किया जाएगा, जिसमें डीआरडीओ द्वारा विकसित और ट्रांसफर की गई तकनीक है।

अधिकारी ने कहा, जिओलाइट का इस्तेमाल संयंत्र में शुद्ध ऑक्सीजन बनाने में आणविक चलनी के रूप में किया जाएगा, जो डीआरडीओ द्वारा विकसित दबाव स्विंग सोखना तकनीक को अपनाता है।

कच्चे माल की अधिक खेप इस सप्ताह शहर के हवाईअड्डे पर इटली और दक्षिण कोरिया से ऑक्सीजन उत्पन्न करने के लिए उतरने वाली है, जिसकी मांग महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड रोगियों के इलाज के लिए तेजी से बढ़ी है।

अधिकारी ने कहा, बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के लिए 5-6 कंपनियों को तकनीक हस्तांतरित की गई है।

डीआरडीओ ने अपने लड़ाकू विमान तेजस में ऑक्सीजन उत्पन्न करने की तकनीक विकसित की, जिसे भारतीय वायुसेना द्वारा शामिल किया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News