संजय गांधी सब्जी बाजार में बनेगी ड्रेन टू ड्रेन डामर रोड, महापौर ने 45 व्यापारियों को गंज मण्डी में व्यवस्थापन देने के दिए निर्देश

महापौर एजाज ढेबर ने विगत 40 साल से जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड में आने वाले संजय गांधी सब्जी बाजार में एक भी बार रोड नहीं बनाये जाने को तत्काल संज्ञान में लिया;

Update: 2021-06-02 09:20 GMT

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने विगत 40 साल से जोन 2 के इंदिरा गांधी वार्ड में आने वाले संजय गांधी सब्जी बाजार में एक भी बार रोड नहीं बनाये जाने को तत्काल संज्ञान में लिया और जोन कमिश्नर विनय मिश्रा एवं कार्यपालन अभियन्ता विनोद देवांगन को तत्काल संजय गांधी सब्जी बाजार के मार्ग में रोड निर्माण के निर्देश दिये।

जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता ने महापौर को बताया कि संजय गांधी सब्जी बाजार रोड में ड्रेन टू ड्रेन डामर का विकास कार्य करवाने 25 लाख रूपए स्वीकृत हैँ एवं इसमें निविदा की कार्यवाही हो चुकी है। इस पर महापौर ने तत्काल जोन से वहां स्वीकृति अनुसार ड्रेन टू ड्रेन डामर रोड एवं दोनों ओर सुगम निकास व्यवस्था हेतु नालियां गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाने के निर्देश दिए। महापौर ने संजय गांधी सब्जी बाजार में रोड पर लगाये जा रहे बाजार के सभी लगभग 45 सब्जी व्यापारियों को गंज मण्डी में सुव्यवस्थित तौर पर व्यवस्थापन देने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिये।

Full View

Tags:    

Similar News