डॉक्टर अनिता सोमानी ओहियो स्टेट में एमएलए बनने वाली पहली एशियाई
ग्वालियर की बेटी डॉक्टर अनिता सोमानी ओहियो स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एमएलए के लिए चुनी गई हैं।;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-11 16:38 GMT
गजेन्द्र इंगले
ग्वालियर: अभी हाल ही में अमेरिका में मिड टर्म चुनाव हुए हैं। इस चुनाव में ग्वालियर की बेटी डॉक्टर अनिता सोमानी ओहियो स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एमएलए के लिए चुनी गई हैं। डॉक्टर सोमानी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और राजनीति में भी सक्रिय रहती हैं। डॉक्टर सोमानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी से चुनाव लड़ा। और 56% वोट पाकर रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंदी को हराया। उन्होंने अपने स्लोगन में लिखा था कि मै पॉलिटिशियन नहीं हूँ किंतु एक डॉक्टर हूँ। डॉक्टर सोमानीओहियो स्टेट में एमएलए बनने वाली न केवल पहली एशियाई हैं बल्कि ऐसी पहली स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जो यहाँ एमएलए बनी हों।
डॉक्टर अनिता सोमानी मूलतः ग्वालियर मध्यप्रदेश के बिरलानगर क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनका जन्म यहीं हुआ था। इनके पिता डॉक्टर पीताम्बर सोमानी ने यही जीआरएमसी से एमबीबीएस किया और बाद में अमेरिका चले गए। लेकिन बाद में अनिता की स्कूली शिक्षा ग्वालियर के ही सिंधिया कन्या विद्यालय से कराने के लिए बेटी को ग्वालियर ही रखा। स्कूली शिक्षा यहां से लेकर अनिता मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं और तब से वहीं बसी हुई हैं।