डीपीआईएल मालिक अमित भटनागर का  भाजपा के बड़े नेताओं से संपर्क: कांग्रेस

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के एक नजदीकी कारोबारी की कंपनी ने गुजरात में गलत दस्तावेजों के सहारे बैंकों से ढाई हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया;

Update: 2018-04-07 18:24 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के एक नजदीकी कारोबारी की कंपनी ने गुजरात में गलत दस्तावेजों के सहारे बैंकों से ढाई हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज लिया और कुछ बैंकों ने इस कंपनी को दिये ऋण को गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित कर दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहाँ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बारे में केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक प्राथमिकी दायर की है जिसमें कहा गया है कि गुजरात की कंपनी डायमंड पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (डीपीआईएल) ने फर्जी दस्तावेज जमा करके 11 बैंकों के समूह से 2,654.4 करोड़ रुपये का ऋण लिया। बैंकों के समूह में एक्सिस बैंक ने प्रमुख बैंक की भूमिका निभायी।

उन्होंने कहा कि डीपीआईएल को दिये ऋण को बैंक ऑफ बड़ौदा तथा बैंक ऑफ इंडिया ने फरवरी 2016 में एनपीए घोषित कर दिया।
डीपीआईएल ने बैंक का कोई कर्ज नहीं लौटाया तो अन्य बैंकों ने भी इस कंपनी को दिये ऋण को पिछले वर्ष दिसम्बर में एनपीए घोषित कर दिया।

डीपीआईएल के मालिक अमित भटनागर पर वित्तीय घोटाले का भी आरोप है। इस मामले में मार्च 2015 में उसे गिरफ्तार किया गया था। धोखाधड़ी करके दूसरी कंपनियों के शेयर बेचने जैसे कई आरोप भी उस पर लगे हैं।

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि डीपीआईएल के मालिक अमित भटनागर के भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं से संपर्क हैं। इस संबंध में उन्होंने कुछ फोटो भी वितरित किये जिसमें अमित भटनागर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल सहित कई अन्य नेताओं के साथ दिखाया गया है।

उन्होंने उसे भाजपा का फाइनेंसर बताया और कहा कि उसके आयोजन के लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया गया है। खेड़ा ने कहा कि देश में पिछले 51 दिन में 13 बड़े बैंक घोटाले सामने आये हैं और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी इन पर बोल रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में चुप्पी साधे हैं।

 

Tags:    

Similar News