मौसमी बीमारी की चपेट में आए दर्जनों ग्रामीण
जैसे-जैसे मौसम ने करवट बदलनी शुरू की वैसे ही बीमारी ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है;
ग्रेनो। जैसे-जैसे मौसम ने करवट बदलनी शुरू की वैसे ही बीमारी ने लोगों को चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कस्बा के गांव भुन्ना तगा में दर्जनों लोग बीमारी से ग्रस्त हैं। वहीं ग्रामीणों की माने तो गत दो सप्ताह में बीमारी के चलते एक किशोर समेत 3 की मौत हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण लोग निजी चिकित्सकों के यहां उपचार कराने को मजबूर हैं। आरोप है कि शिकायत के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग ने गांव तक पहुंचने की जहमत तक नहीं उठाई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों के मुताबिक मौसम में परिवर्तन आते ही बुखार, खांसी, जुकाम, इन्फेक्शन, पेट दर्द आदि बीमारी ने पैर पसार दिए हैं। मधु (40), विवेक (14), कुलदीप (7), कंछीद (65), चम्पा (52), मोहित (20), सक्षम (6), अखिलेश (24), कैलाश (28), सुरेन्द्र (40), मोहनलाल (55) आदि विभिन्न प्रकार की बीमारी से पीड़ित हैं जोकि निजी चिकित्सकों के यहां उपचाराधीन हैं।
साथ ही बताया जाता है कि सचिन(10) पुत्र यशपाल, अंकुर (2) पुत्र ललित व मंगत(60) पुत्र हरिया की बीमारी से मौत हो चुकी है। ग्रामीण पवन प्रधान, सतीश कुमार, किरन आदि ने बताया कि गांव शासन प्रशासन की उपेक्षा का शिकार हो चुका है। बदलते मौसम व गांव में पसरी गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे तरह-तरह की बीमारी फैल रही है। ग्रामीणों ने गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा कर बीमारी से पीड़ितों का उपचार करने व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की है।