दहेज के लिए युवती की जहर देकर हत्या का आरोप
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर कथित रूप से एक विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया;
श्रीगंगानगर । राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर कथित रूप से एक विवाहिता को जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ जिला के टिब्बा थाना क्षेत्र के रहने वाले लखविन्द्र सिंह जटसिख द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा कि उसकी पुत्री कुलविन्द्र कौर को उसके पति एवं ससुराल के परिजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करते थे। रिपोर्ट में बताया कि इसी बात को लेकर गत 18 जून को कुलविन्द्र कौर को उसके पति देवेन्द्रसिंह, जेठ सतविन्द्रसिंह, सांस केवल कौर और ससुर नृपालसिंह ने जबरदस्ती कीटनाशक दवा पिला दी थी। इससे तबियत बिगड गयी और उसका उपचार पंजाब के लुघियाना शहर के अपोलो हॉस्पीटल में किया जा रहा था जहां शनिवार तडके उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दहेज के लिए हत्या करने के आरोप की धारा 498 ए और 304 बी के तहत मामला दर्ज किया गया। कुलविन्द्र कौर के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।