डोंगरगढ़-मुंगेली रेल लाइन का सर्वे शुरु

रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है बहुत जल्दी क्षेत्रवासियों को रेल्वे की सौगात मिल जाएगी जमींन चिंहाकन का कार्य शहर से लगे ग्राम पड़रिया से प्रांरभ होकर निगारबंद तक पहुंच गया है;

Update: 2018-05-01 12:00 GMT

तखतपुर।  डोंगरगढ़-कवर्धा- मुंगेली रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है बहुत जल्दी क्षेत्रवासियों को रेल्वे की सौगात मिल जाएगी जमींन चिंहाकन का कार्य शहर से लगे ग्राम पड़रिया से प्रांरभ होकर निगारबंद तक पहुंच गया है। रेलवे के द्वारा नये प्रस्तावित डोंगरगढ़ कवर्धा रेल लाईन कार्य प्रांरभ कर दिया गया है जिसमें प्रथम चरण में जमींन चिंहाकन किया जा रहा है।

पूर्व में यह रेल्वे लाईन नगर से होकर गुजरने की सूचना पर प्रभावित वार्डवासी चिंतित हो गए थे और अपनी समस्या से रेल्वे विभाग के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया था। रेलवे ने फिर से अब नये सर्वे का कार्य प्रांरभ किया है जिसमें यह रेल लाइन अब शहर से चार किलोमीटर दूर गुजर रही है। वर्तमान में रेलवे विभाग के द्वारा प्रथम चरण में जमींन चिंहाकन कार्य प्रांरभ हुआ है जिसमें पड़रिया खार से सर्वे का कार्य प्रंारभ किया गया वर्तमान में यह निगारबंद के खार तक पहुंचा है ।

रेल विभाग की ओर से 100 फीट जमीन अधिग्रहित की जा रही है और इस जमींन के अधिग्रहण में प्रभावित होने वाले किसान, जमीन का रकबा, बाजार दर भी देखा जा रहा है जिससे प्रभावित किसानों और जमींन मालिकों को नियमानुसार मुआवजा मिल सके।

जैसे ही नगरवासियों को इसकी जानकारी मिली है प्रभावित वार्ड के लोगों की चिंता दूर हो गई है अन्यथा इनके सामाने आवास की समस्या आ खड़ी हुई थी पर अब नये सिरे से रेल्वे ने जमींन चिंहाकन कर लोगों की मुसिबतें कुछ कम कर दी है। जमींन चिंहाकन कार्य पूर्ण होने के बाद रेल्वे के द्वारा अगला कार्य टेण्डर फिर ट्रेक बिछाने का काम प्रांरभ किया जाएगा।

जमीन का चिन्हांकन
रेलवे विभाग की ओर से जमींन चिंहाकन का काम प्रांरभ किया गया है वर्तमान में पड़रिया निगारबंद खार में चिंहाकन का कार्य जारी है। 
बीएस जोशी 
तहसीलदार, तखतपुर

Tags:    

Similar News