डोनाल्ड ट्रंप ने कहा मध्यपूर्व में हालात काफी बेहतर हुए हैं
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पिछले महीने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से वाशिंगटन के बाहर निकलने के बाद से अब तक मध्यपूर्व में हालात कुछ ठीक हुए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-26 12:36 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पिछले महीने ईरान के परमाणु कार्यक्रम से वाशिंगटन के बाहर निकलने के बाद से अब तक मध्यपूर्व में हालात कुछ ठीक हुए हैं। ट्रंप ने सोमवार को ओवल ऑफिस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्वीन रानिया की अगुवाई के बाद कहा, "मध्यपूर्व में हालात काफी बदले हैं। बहुत बदले हैं और यह भयावह ईरान समझौते के खत्म से शुरू हुआ है। यह समझौता भयावह था और जब से हम उस समझौते से बाहर निकले हैं, चीजें बहुत बदली हैं।"
ट्रंप ने हालांकि इस बारे में नहीं बताया कि उन्हें किन मामलों में प्रगति लग रही है।
ट्रंप के सलाहाकर और दामाद जेयर्ड कुश्नर और मध्यपूर्व में व्हाइट हाउस के राजूत जैसन ग्रीनब्लाट ने पिछले सप्ताह जॉर्डन, सऊदी अरब, कतार, मिस्र और इजरायल का दौरा किया था।